हापुड़, अगस्त 30 -- श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। जिसमें कक्षा एक से लेकर 11 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कक्षा पांच की छात्रा अक्षी त्यागी एवं कक्षा दस की छात्रा उर्वी ने मेजर ध्यानचंद के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में विंग अनुसार खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें खेलकूद आचार्यों सहित सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर प्रतिभा दिखाई। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...