हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि विपिन कुमार भारद्वाज, मीनाक्षी यादव, अनिल वाजपेयी, विद्यालय की कोर कमेटी के सदस्य मनीष, बृजमोहन एवं नरेश द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कक्षा दसवीं के मेधावी एवं टॉपर विद्यार्थियों को श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या पारुल शर्मा द्वारा मंच पर सम्मानित किया। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की प्र...