बुलंदशहर, जनवरी 27 -- माघ गुप्त नवरात्रि के समापन पर मंगलवार को चांगौली नहर किनारे स्थित श्रीभगपीठ आश्रम में भक्ति और शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नवनिर्मित आश्रम के प्रांगण में स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब के दिव्य सानिध्य में बड़ी तादाद में भक्तों ने माँ पूर्णिमा देवी की पूजा अर्चना कर भव्य यज्ञानुष्ठान संपन्न हुआ। भक्तों ने सिद्ध समाधि स्थल पर जाकर अपने पितरों की आत्म-शांति और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पंचदीप प्रज्वलित किए। अनुष्ठान को चित्रकूट से पधारे पंडित राजू दुबे, रूद्र प्रसाद शुक्ला और आचार्य दीपांशु द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया।आयोजन में व्यवस्थापक बलराज तोमर, जोगेंद्र सिंह, अभिराज तोमर, रिंकू ठाकुर, शिवकुमार, संदीप शर्मा, प्रवीन देवा और विपिन शर्मा, हितेश, प्रवेश चौधरी, मंजू, रीनू, ओमवती तोमर, विमलेश, इंद्रा बा...