देवरिया, जून 15 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। आम आदमी पार्टी की जनपदीय इकाई की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई। इस दौरान श्री प्रकाश यादव को युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष, अधिवक्ता अब्दुल को खेल प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व संगम प्रताप सिंह को विधि प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में संगठनात्मक विस्तार के अलावा आगामी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान 30 जून व 1 जुलाई को गोरखपुर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष हरि नारायन चौहान ने इस प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। जो कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, जमीनी स्तर पर लामबंदी की तकनीकों और प्रभावी संचार रणनीतियों से परिचित कराएगा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों से इस प्रशिक्षण में अधिक...