गोपालगंज, दिसम्बर 23 -- फुलवरिया। श्रीपुर थाना पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को अलग-अलग स्थानों से कुल 226 लीटर देसी, विदेशी व कच्ची शराब बरामद की है। हालांकि कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को जनता बाजार स्थित रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में छुपाकर रखी गई करीब 163 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद की। वहीं मंगलवार की सुबह सेमरा-बथुआ मुख्य सड़क के किनारे सवनही पट्टी टोला भानपुर गांव के समीप से 63 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस मामले में अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...