गोपालगंज, जनवरी 24 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार को प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान हुए पथराव में पांच युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन एवं एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया जाता है कि रामपुर गांव के युवक प्रतिमा विसर्जन कर हथुआ शाखा नहर से लौट रहे थे, इसी दौरान दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई, जो बाद में पथराव में बदल गई। फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है। प्रशासन ने स्थिति सामान्य बताते हुए मामल...