मधुबनी, जनवरी 20 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। डिग्री कॉलेज मैदान मधवापुर में खेले जा रहे तीसरे नॉकआउट लीग मुकाबले में नेपाल श्रीपुर के खिलाड़ियों ने शेखपुरा को 61 रनों से हरा क्वार्टर फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली। वीर शिवाजी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले हुए आयोजन में टॉस जीतकर श्रीपुर के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी शुरू की। उसने 20 ओवर में छह विकेट गंवा कर प्रतिपक्ष को 158 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में शेखपुरा की टीम के खिलाड़ी 15.5वें ऑवर में मात्र 97 रन ही बना पाये। मैन ऑफ द मैच श्रीपुर के अभिषेक तिवारी को मिला। महोत्तरी के कोच मुरारी ठाकुर व आयोजन समिति के उप सचिव शैलेन्द्र साह ने ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। दीपेंद्र और ओमप्रकाश की रोचक कमेंट्री ने दिन भर दर्शकों को मैदान से बांधे रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...