मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शैक्षणिक उत्साह और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। गणित मेले का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष सूरत सिंह वर्मा, प्रबंधक बाल बहादुर, न्यू बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय के सहप्रबंधक ज्ञानचंद संगल, प्रमोद कुमार तिवारी, भागवंती विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या डा. वंदना शर्मा एवं विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे एवं गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। मेले में गणितीय पहेलियाँ, क्विज प्रतियोगिता, चार्ट, गणितीय मॉडल प्रदर्शनी जैसी कई ज्ञ...