श्रीनगर, सितम्बर 5 -- राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय में खाली चल रहे फिजिशियन डॉक्टर की कमी को दूर कर दिया गया है, शासन स्तर से जारी निर्देश पर अस्पताल में 34दिनों बाद वरिष्ठ फिजिशियन डॉ सौरभ सम्मदर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। 31 जुलाई से श्रीनगर के संयुक्त उपजिला अस्पताल में फिजिशियन न होने से इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों और उनके तीमारदारों को दिक्क़तें हो रही थी, जिस कारण उन्हें प्राइवेट अस्पतालों व मैदानी क्षेत्रों की ओर रुख करना पड़ रहा था, लेकिन अब शासन की ओर से अस्पताल में फिजिशियन की तैनाती करा दी गई है। बताते चलें गढ़वाल के केंद्र श्रीनगर में पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और कुमाऊं की सीमा से लगे क्षेत्रों के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में तैनात रह चुके वरिष्ठ फिजिशियन डॉ सुरेश कोठियाल के जुलाई माह में सेवानिवृत हो...