श्रीनगर, सितम्बर 14 -- भारतीय जनता पार्टी की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित होंगे। जिला मंत्री क्रांति किशोर नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के तहत भव्य एवं दिव्य रूप देने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख आशीष ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत 13 बस्तियां हैं, जिनमें विजयदशमी का कार्यक्रम मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी कार्यक्रमों को सफल एवं प्रभावशाली बन...