श्रीनगर, जून 7 -- श्रीनगर-पौड़ी-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े होने से वाहनों के हिचकोले खाने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान हाईवे पर पड़े गड्ढों में जलभराव होने पर दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सड़क पर बन चुके गड्ढे की मरम्मत कराए जाने को लेकर गंभीर नहीं है। फलस्वरूप सड़क के बीचों-बीच बना गड्ढा कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। हालांकि श्रीनगर से सतपुली हाईवे को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया पुरी हो चुकी है, बावजूद भी कार्य शुरू नहीं करवाया गया है। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मो. तहसीन ने बताया कि बरसात होने के कारण श्रीनगर-पौड़ी-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग को गड्ढा मुक्त किए जाने का कार्य रोका गया है। बताया कि र...