अमरोहा, मई 27 -- श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी (रजि.) अमरोहा की एक वार्षिक बैठक में विशाल गोयल को अध्यक्ष, शार्दुल अग्रवाल को महामंत्री एवं कुंवर विनीत अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में अगले तीन वर्षों के लिए एक बार फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से सभागार में मौजूद सदस्यों एवं दानदाताओं ने स्वागत किया। इस वर्ष रामलीला महोत्सव आगामी 23 सितंबर से तीन अक्तूबर तक चलेगा। इस बार रामलीला कमेटी में नए पांच संरक्षकों को भी रामलीला परिवार में शामिल किया गया। इसमें दर्जा मंत्री ओम प्रकाश गोला, डा.केएस सैनी, मास्टर शांति प्रकाश यादव, अमरोहा ब्लाक प्रमुख सरदार गुरिंदर सिंह ढिल्लो एवं आलोक माहेश्वरी शामिल हैं। इनका अनुमोदन वरिष्ठ अधिवक्ता अवनीश शरण बंसल एवं सदन ने किया। सभी 12 संरक्षकों का कमेटी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। कोषाध्यक्ष कुंवर विनीत अ...