मथुरा, अगस्त 28 -- श्रीस्वामी हरिदास सेवा संस्थान रसोपासना पीठ में आयोजित नवदिसवीय श्रीस्वामी हरिदास आविर्भाव महोत्सव में चतुर्थ दिवस स्वामी हरिदास के चरित्र पर वृहद चर्चा की गई। संस्थान अध्यक्ष बाबा दयालदास व संयोजक विष्णुदान शर्मा ने कहा कि स्वामीजी का नाम अपने आप में ही पूर्ण है। जिसने स्वामीजी का नाम ले लिया समझ ले, उसके सभी कार्य सिद्ध हो गये । नारद पीठाधीश्वर दीनबन्धुशरण देव ने कहा कि उत्सव से उत्साह आता है। किशोरीशरण भक्तमाली ने कहा कि श्रीधाम वृंदावन नित्यरस एवं आनंद का भंडार है। तभी तो निकुंज महल की प्रेम सहेली ललिता सखी स्वामी हरिदास श्रीधाम वृंदावन में निज आश्रित रसिकजनों को प्रिया-प्रियतम की दिव्य लीलाओं का प्रकट दर्शन ठाकुर बांकेबिहारी का प्रकटीकरण, यह सब उनकी ही कृपा है। इस अवसर पर गोविंद दास, परमानंद दास, श्यामदास, प्रमोद श...