मैनपुरी, जनवरी 21 -- श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर वृहद सभा की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम एवं प्रदर्शनी अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेले से जुड़े कार्यक्रमों की तिथियां तय करते हुए संयोजकों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च को माता शीतला देवी मंदिर पर वैदिक रीति-रिवाज से पूजन एवं हवन किया जाएगा। प्रदर्शनी व मेले का उद्घाटन 18 मार्च को होगा, जबकि समापन 17 अप्रैल को किया जाएगा। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए संयोजक नियुक्त किए गए। शतचंडी महायज्ञ व देवी पूजन के लिए सुरेश चंद्र बंसल बीनू, उद्घाटन दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उमाशंकर शुक्ला, राष्ट्रीय एकता सम्मेलन के लिए मनोरमा दास, अपना दिवस के लिए राघव पचौरी, कवि सम्मेलन के लिए आलोक गुप्ता, लोकग...