बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। आर्थिक कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के रहने के लिए बन रहा छात्रावास सरकारी बजट के फेर में फंसा हुआ है। दो सालों से निर्माण के नाम पर एक ईंट नहीं रखी गई हैं, लिहाजा पहले से हो चुका निर्माण भी बदहाली की कगार पर पहुंच गया है। कार्यदाई संस्था 50फीसद बजट अटका होने का हवाला देकर निर्माण शुरू करने से कदम खींच रही है। नोडल विभाग का कहना है कि लगातार शासन को अधूरे पड़े छात्रावासों की रिपोर्ट भेजी जा रही है। जब तक बजट आवंटित नहीं किया जाएगा, निर्माण गति नहीं पकड़ सकेगा। इससे छात्रावास की उम्मीद संजोए छात्रों को झटका लग रहा है। ब्लॉक श्रीदत्तगंज में छात्र-छात्राओं के लिए लगभग दो वर्ष पूर्व छात्रावास का निर्माण शुरू कराया गया था। मकसद रहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र व छात्राओं को आवासीय सुविधा ...