बलरामपुर, जनवरी 21 -- बलरामपुर संवाददाता। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे "मनरेगा बचाओ संग्राम" कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड श्रीदत्तगंज की ग्राम पंचायत सांझावल, प्रेमनगर, त्रिगुणायकपुर एवं गौर खास में चौपाल का आयोजन कर मनरेगा श्रमिकों एवं ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।चौपाल के दौरान ग्रामीणों और श्रमिकों ने मनरेगा योजना में कार्य की उपलब्धता, मजदूरी भुगतान में हो रही देरी, जॉब कार्ड से जुड़ी समस्याएं तथा योजना के क्रियान्वयन में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अपनी बात रखी। जिलाध्यक्ष शिवलाल ने कहा कि सरकार को भुगतान तथा पारदर्शिता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी है।पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबहादुर यादव ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की आर्थिक रीढ़ है, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण यह योजना कमजो...