बागपत, सितम्बर 15 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव में रविवार को श्रीजी की भव्य रथयात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से शुरू हुई रथयात्रा ने समूचे गांव में भृमण किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा के जरिए यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल बैंडबाजों की धूनों पर झूमते चल रहे थे। अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सर्वप्रथम श्री दिगंबर जैन मंदिर में मंत्रों द्वारा प्रभु का अभिषेक किया गया। इसके बाद बोलिया लगाई गई। जिसमें श्रीजी की बोली आकाश जैन-सत्येन्द्र जैन, चंवर की बोली गौररव जैन-अंशुल जैन, सारथी की बोली राजाजैन, जिनवाणी की बोली श्रीयांश जैन-सुमित जैन, खजांची की बोली सत्येन्द्र जैन, सुनील जैन, अखिलेश जैन, रमेश जैन, जैविन्द्र जैन, पंकज जैन, भूषण जैन, विनीत जैन, पुनीत जैन, मयंक जैन, कोमल जैन, अरिहंत जैन, अक्ष...