बिजनौर, अगस्त 30 -- सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति महोत्सव के तीसरे दिन गणपति बप्पा मोरया और गणेशजी के जयकारो से गुजायमान हो गया। श्रद्धाभाव से गणपति की पूजा-अर्चना की गई। गणपति महोत्सव के तीसरे दिन सुबह दिव्या शर्मा, समता शर्मा और सुभाष कुमार एवं उनके परिवार जनों ने मुख्य पूजन कराया। वहीं गुरुवार की संध्या पूजन अपूर्व गुप्ता, अमित गुप्ता अजीत कुमार गुप्ता टाटा आयरन वाले ने किया। पंडित जितेंद्र डबराल व पंडित संजय डबराल ने पूरे विधि विधान से स्थापित गणपति जी की पूजा अर्चना कराकर गणपति बप्पा को भोग लगाया l भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाए जिससे पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया l प्रसाद वितरित किया गया l श्रीगणेश चौथ महोत्सव समिति के संरक्षक चौधरी कुलबीर सिंह, अवनीश अग्रवाल टांडे वाले, विवेक अग्रवाल, राकेश गोयल, अध्य...