मुजफ्फर नगर, सितम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। श्रीगंगा समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक शुकतीर्थ में हुई, जिसमें सभी ने शुकतीर्थ में आरती को लेकर नई परंपरा शुरू करने पर आपत्ति जताई। श्रीगंगा समिति के महामंत्री महाकार सिंह का कहना है कि शुकतीर्थ में पिछले 28 वर्षों से गंगा की आरती होती आ रही है। पिछले दिनों कुछ प्रबुद्ध लोगों द्वारा शुकतीर्थ में कथा का आयोजन किया गया था। इन सभी ने गत 21 सितंबर को विशेष आग्रह करते हुए भव्यता के साथ गंगा घाट पर आरती करने की अनुमति मांगी थी। श्री गंगा समिति ने इसकी अनुमति दे दी थी। महाकार सिंह का कहना है कि गत 21 सितंबर तक अनुमति देने के बावजूद 23 सितंबर को भी आरती शुरू की गई, जिस पर समिति को आपत्ति है। उनका कहना है कि यदि किसी को भव्यता एवं आरती में सहभागिता एवं धर्मलाभ उठाना है तो वर्षों से चली आ रही आरती में शामि...