अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। सरसौल स्थित होटल में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर स्व सुषमा सिंह पुण्य स्मृति में केपी सिंह एवं समस्त परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। गुरुवार को कथा व्यास मारुति नंदन शास्त्री ने संगीतमय कथा वाचन कर भगवान की बाल लीलाओं के चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि माखन चोरी करने का आशय मन की चोरी से है। कन्हैया ने भक्तों के मन की चोरी की। उन्होंने तमाम बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रोताओं को वात्सल्य प्रेम में सराबोर कर दिया। गोवर्धन लीला का वर्णन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...