जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की बिष्टुपुर, बागबेड़ा और घाघीडीह शाखाओं का संयुक्त वार्षिक खेलकूद समारोह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। समारोह में सरायकेला-खरसावां के पूर्व पीडीआई विजय कुमार मुख्य अतिथि, घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन सम्मानित अतिथि और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद छात्रों ने आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि विजय कुमार ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं और पढ़ाई में भी मन लगता है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड की पहचान बताते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीटीओ धन...