जौनपुर, अगस्त 27 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद बक्शा विकास खण्ड के लेदुका बाजार में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण एवं श्रीराम कथा के पांचवें दिन मंगलवार को वाराणसी से आए डॉ.मदन मोहन मिश्र ने गोवर्धन पूजा की कथा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोवर्धन की पूजा कर कुरीतियों का विनाश किया। कन्हैया ने इन्द्र का मान मर्दन करते हुए बताया कि कुरीतियों को परंपरा के नाम पर ढोना नहीं चाहिए बल्कि प्रगतिवादी बनकर अच्छी परंपरा का सृजन करना चाहिए। सात दिवसीय मानस कथा के पांचवें दिन सैकड़ों भक्तों ने कथा का रसपान किया। उन्होंने पूतना उद्धार की कथा सुनाते हुए कहा कि पूतना दूध के बहाने जहर पिलाना चाहती थी फिर भी श्रीकृष्ण ने उसका उद्धार किया। राजा बलि के समर्पण से भगवान वामन प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि शु...