जौनपुर, अगस्त 17 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह नया कोतवाली प्रभारी शेष कुमार शुक्ला को बनाया गया है। पूरे मामले की जांच भी एएसपी ग्रामीण कर रहे हैं। शनिवार को जिले भर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पुलिस लाइन और जिले के सभी थानों में विशेष रूप से जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ। बदलापुर कोतवाली परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। आरोप है कि रात करीब 12 बजे तक भक्ति से संबंधित गीतों पर नृत्य हुआ, लेकिन रात 12 बजे के बाद एक फिल्मी गाने पर अश्लील डांस हुआ। उसकी वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया साइड 'एक्स पर आललोड कर दी। वीडियो को अधिकारियों ने संज्ञान लि...