गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 16 अगस्त को शाम छह बजे से 17 अगस्त को भोर में 2:00 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात व्यवस्था में किए गए बदलाव -टीपी नगर से कोई भी भारी वाहन बेतियाहाता अथवा नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। ये वाहन नो इंट्री खुलने के बाद फलमण्डी, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए जाएंगे। - रुस्तमपुर चौराहा से कोई भी भारी वाहन नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। ये वाहन नो इंट्री खुलने के बाद मोहद्दीपुर चौराहा व टीपी नगर चौराहा होते हुए जाएंगे। -पैडलेगंज चौराहा से कोई भी भारी वाहन छात्रसंघ भवन चौराहा अथवा नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। ये वाहन नो इंट्री खुलने के पश्चात मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए जाएंगे। -मोहद्दीपुर चौरा...