सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर से लेकर गांव तक भक्तिमय माहौल बन गया है। मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिले के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जा रहा है। गांवों में भी पंचायत भवनों, सामुदायिक स्थलों और मंदिरों में मंच तैयार किए जा रहे हैं, जहां झूलनोत्सव, रासलीला और झांकी प्रदर्शन का आयोजन होगा। महिलाएं और बच्चे फूलों की माला, पंखुड़ियां और रंगोली से पूजा स्थलों को सजा रहे हैं। घर-घर में माखन, मिश्री और पंचामृत बनाने की तैयारी है, जो जन्माष्टमी की रात भगवान को भोग के रूप में अर्पित किया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर थानों और पुलिस चौकियों पर भी सुरक्षा के साथ सांस्कृतिक म...