मेरठ, जून 14 -- ब्रज का इतिहास पांच हजार वर्ष से अधिक पुराना है। ब्रज सनातन परम्परा को जीवंत बनाए रखता है। ब्रज के नायक श्रीकृष्ण हैं। उन्होंने बाल्यकाल से जीवनभर जो भी कार्य किए वे सब योजनाबद्ध तरीके से किए। श्रीकृष्ण के जीवन से हमें सीखना होगा कि जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करेंगे तभी हम अपने लक्ष्य में सफल हो सकते हैं। सीसीएसयू कैंपस स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में आईसीएसआर और भारतीय ज्ञानप्रभा के संयुक्त तत्वावधान में हिस्टोरिकल एंड सोशियोलॉजिकल ऑस्पेक्टस ऑफ आर्ट, क्राफ्ट, कल्चर, कम्युनिकेशन एंड फोक ट्रडिशन्स ऑफ ब्रज रीजन विषय पर संगोष्ठी में उक्त बात आगरा विवि में इतिहास और संस्कृति विभाग के अध्यक्ष प्रो.बीडी शुक्ला ने कही। उप्र संस्कृत संस्थान के पूर्व अध्यक्ष प्रो.वाचस्पति मिश्रा ने कहा कि हमें मान्यता और प्रथा समझने के लि...