चंदौली, सितम्बर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर के अग्रवाल सेवा संस्थान में मारवाड़ी युवा मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित नौ दिवसीय रासलीला में बुधवार की शाम माखन चोरी लीला का मंचन किया गया। मंचन के दौरान श्रीकृष्ण बाल सखाओं के साथ घरों में घुसकर माखन चोरी करते हैं। यही नहीं माखन खाने के बाद बर्तन को तोड़ देते हैं। इसकी शिकायत महिलाएं यशोदा से करती है। माखन चोरी की लीला देख कर लीला प्रेमी निहाल हो गए। रासलीला की शुरूआत बुधवार की शाम श्रीकृष्ण और राधा की झांकी की आरती उतार कर हुई। इसके बाद बरसाना से आए नंद किशोर मिश्र के नेतृत्व में कलाकारों की टोली ने माखनचोरी की लीला सहित अन्य झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। आज की लीला में दिखाया गया कि माता यशोदा अपने लाल को माखन खिलाती है। इसके बाद श्रीकृष्ण वहां से उठ कर चल...