मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। व्हाइट हाउस में चल रही श्रीमद्भावगत कथा में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। कथा व्यास डा. संजय कृष्ण सलिल ने श्री कृष्ण की बाल लीलाएं सुनाने के बाद जैसे ही श्री कृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया तब उसी समय श्री कृष्ण के बाल रूप में सजे बच्चे को पंडाल में प्रवेश कराया गया। भक्तगण भी भक्ति भाव से सराबोर होकर झूमने लगे। उन्होंने पुष्प वर्षाकर श्री कृष्ण का स्वागत किया। महाराज ने भजनों के माध्यम से श्री कृष्ण की महिमा का वर्णन किया। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य यजमान मोहित डुडेजा सपरिवार रहे। आयोजक प्रदीश शुक्ला एवं उनका परिवार रहा। दीपक कपूर सीए, पंकज अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता,अखिलेश मिश्रा, मनोज चौधरी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...