बलिया, अगस्त 29 -- रसड़ा। क्षेत्र के लखनेश्वरडीह स्थित श्रीहरि विष्णु मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण के बरही (छठिहार) पर गुरुवार की देर शाम को भव्य कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन हुआ। इसमे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के साथ बिहार की महिलाएं, पुरुष श्रद्धालुजनों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए भोजपुरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सोहर गीत प्रस्तुत कर देर रात तक समां बांधे रखा। कार्यक्रम के अपरान्ह में जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की। नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। राधे कृष्ण, राधे कृष्ण मंत्रों व गाजे-बाजे के साथ स्नान के लिए बाल गोपाल की पालकी यात्रा निकाली गयी। भगवान के पालकी को मंदिर के पुजारी दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा अपने सिर पर रखकर आगे-आगे चल रहे थे। पीछे से कीर्तन मंडलियों की टीम भजन करते चल रही थी। यात्रा किला क्षेत्र का...