विकासनगर, जनवरी 11 -- शिशु विद्या मंदिर डाकपत्थर में चल रही सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर कथाव्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं और रासलीला का वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण व गोवर्धन महाराज की मनोरम झांकी का अवलोकन कराया। कथा व्यास डॉ. सुनील पैन्यूली ने कृष्ण जन्मकथा के बाद पूतना वध, यशोदा मां के साथ बालपन की शरारतें, भगवान श्रीकृष्ण का गौ प्रेम, कालिया नाग मान मर्दन, माखन चोरी गोपियों का प्रसंग सहित अन्य कई प्रसंगों का वर्णन किया। कंस का आमंत्रण मिलने के बाद भगवान श्रीकृष्ण बड़े भाई बलराम के साथ मथुरा को प्रस्थान करते हैं। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा बीच-बीच में सुनाए गए भजन पर श्रोता भाव विभोर हो गए। बताया कि भागवत कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। कलयुग की म...