सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में सात साल पूर्व उमाशंकर के घर में घुसकर दामाद के भाई की गोली मारकर हत्या, बलवा, मारपीट और अन्य आरोपों में लम्बित मुकदमे में बुधवार को एडीजे संध्या चौधरी की कोर्ट में अभियोजन पक्ष की बहस पूरी हुई। एडीजीसी पवन दुबे ने बताया कि गुरुवार को बचाव पक्ष की बहस में तारीख नियत है। मामले में अजय मिश्र, गिरजेश मिश्र, गिरिजेश के पुत्र रजनीश तथा गोलू उर्फ समरेंद्र मिश्र, और अर्चना आरोपी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...