सासाराम, सितम्बर 2 -- दिनारा, एक संवाददाता। नगर पंचायत के बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में तीन दिवसीय श्रीकथा ज्ञान यज्ञ हेतु सोमवार को शाम ध्वज स्थापित किया गया। आचार्य नीरज पाण्डेय द्वारा बैदिक मन्त्रोंचार के बीच मुख्य यजमान के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र सिंह ने भूमि पूजन कर यज्ञ ध्वज स्थापित किया। उन्होंने बताया कि परम् पूज्य रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य की प्रेरणा व आशीर्वाद से आगामी 11 सितंबर से 13 सितम्बर तक दिन के दो बजे से शाम छह बजे तक प्रवचन भूषण रोहित मोड़े द्वारा श्रीकथा कार्यक्रम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...