श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। देहात इंडिया संस्था की ओर से शनिवार को हरिहरपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरी कला में बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें चुनवी प्रक्रिया के तहत जनप्रतिनिधियों का चयन हुआ। 75 बच्चों ने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि चुने। पहले चुनाव माहौल तैयार किया गया। जिसमें मतपेटिका, बैलट पेपर आदि की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री पद के लिए छात्रा अंशू देवी व अर्जुन प्रसाद ने दावेदारी की। जिसमें अंशू को 35 व अर्जुन को 25 मत मिले। 10 मतों से जीतकर अंशू प्रधानमंत्री बनीं। इसी तरह 39 मत पाकर राम चरण स्वास्थ मंत्री, 41 मत पाकर वेद प्रकाश सूचना मंत्री, 42 मत पाकर हीरालाल रक्षा मंत्री चुने गए। रामजीत 33 मत पाकर खेल मंत्री व अशीष 47 मत पाकर शिक्षा मंत्री चुने गए। शिक्षकों ने बताया कि बाल संसद के माध्यम...