श्रावस्ती, जनवरी 25 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट कस्बे में सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है। इसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसके बाद भी न तो नाली बनवाई जा रही है और न ही सोख्ता गड्ढा ही बनवाया जा रहा है। हरदत्तनगर गिरंट के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र व वनक्षेत्र कार्यालय के साथ ही बहु उद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति जाने वाली आरसीसी सड़क नीची है। इसके साथ ही सड़क कि किनारे नाली भी नहीं बनी है। इसके कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क ही भी गिर रहा है और भरा रहता है। सड़क पर कीचड़ व गंदा पानी भरे रहने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसी रास्ते पर हरदत्तनगर गिरंट थाना भी मौजूद है। सड़क पर जल भराव व कीचड़ के कारण लोग निकलने में सावधानी बरतते हैं। इसके बाद ...