श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। 62वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय भिनगा में अंतर क्षेत्रक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। निर्णयक मुकाबले के साथ शनिवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें गोरखपुर को हराकर लखीमपुर खरी की टीम ने खिताब अपने नाम किया। निर्णयक मुकाबला क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी व क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए लखीमपुर खीरी की टीम ने गोरखपुर को 15-0 से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की ओर से आरक्षी विश्वजीत सिंह ने सबसे अधिक 10 गोल किए। कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मान व स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को विकसित करत...