श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिशन शक्ति अभियान फेज-पांच की शुरुआत की गई है। जिसके तहत रविवार को पुलिस लाइन से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश दिया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने पुलिस लाइन परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूका रैली का रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर भिनगा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी और नारी सशक्तिकरण का संदेश पहुंचाया। डीएम ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति है। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम समाज में ऐसा वातावरण बनाएं जहां हर महिला और बालिका सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। उन्होंने पुलिस विभाग के प्रयासों की सराहना...