श्रावस्ती, जनवरी 14 -- कटरा। कस्बा कटरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर बड़की कुट्टी पर खिचड़ी सहभोजन का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को एकजुटता का संदेश दिया गया। बुधवार को कटरा बाजार के श्रीराम जानकी मंदिर बड़की कुट्टी पर समाजसेवी सुरेश कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा की ओर से खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राम जानकी मंदिर के मठाधीश बाबा जवाहिर दास के साथ क्षेत्र के भारी संख्या में साधु संतों ने इस खिचड़ी भोज में हिस्सा लिया। सुरेश मिश्रा ने साधुसंतों के साथ अति गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। सुरेश मिश्रा ने कहा कि खिचड़ी भोज कार्यक्रम सामाजिक समरसता की भावना का प्रतीक है।अमीरी-गरीबी के अंतर को मिटाने वाला भोजन खिचड़ी को सामाजिक भोजन कहा जाता है यह एक ऐसा पकवान है जो अमीर के डाइनिंग टेबल पर ...