श्रावस्ती, जनवरी 25 -- गिरंटबाजार। जमुनहा बहराइच मार्ग के बदला चौराहे पर शनिवार देर रात सीओ सतीश कुमार शर्मा वाहनों को देख रहे थे। इस दौरान चौकी इंचार्ज बदला चौराहा संदीप कुमार भी वाहन के चेकिंग में जुटे हुए थे। इतने बालू लदा ट्रक आ गया जब उसे रोकर कागजात मांगे गये तो उसके पास रायल्टी नहीं मिली। इस पर सीओ सतीश शर्मा ने चौकी इंचार्ज संदीप कुमार बालू लदे ट्रक को थाने पर खड़ा करवाने के साथ ही खनन अधिकारी को सूचित किया। थानाध्यक्ष गिरंट महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि बिना रायल्टी से चोरी बालू लादकर निकल रहा था। इसलिए थाने पर लाकर खड़ा कर दिया गया है और खनन अधिकारी को भी सूचित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...