श्रावस्ती, जनवरी 14 -- श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के डोमाई गांव के पास बह रही राप्ती नहर में मंगलवार देर शाम को एक शव उतरा रहा था। ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचित किया। सूचना पर सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव किसी बुजुर्ग महिला का था। पुलिस की ओर से मौके पर शव को शिनाख्त कराई लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस की ओर से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...