श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- श्रावस्ती, संवाददाता। टीईटी अनिवार्यता आदेश के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन की ओर से को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ला की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां शिक्षकों ने सर्वोच्च न्यायालय के शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता के निर्णय का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान शैक्षिक संघ प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से एक सितम्बर से टीईटी को सभी सेवारत शिक्षकों पर अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के कारण लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा व अजीविका स...