श्रावस्ती, जनवरी 27 -- गिरंटबाजार। जमुनहा तहसील क्षेत्र के खां साहब पुरवा गांव स्थित हजरत मोलवी शाह बाबा मजार पर आज उर्स मेले का आयोजन होगा। शरीफ खान उर्फ साहिद खान ने बताया कि खांसाहबपुरवा गांव से कव्वाली गाते हुए कव्वाल के साथ सभी लोग गागर चादर लेकर बाबा के दरबार में पहुंचेंगे। रात में तकरीर का आयोजन होगा। दिन में मेला लगेगा। बाबा के मेले में दोनों समुदाय के लोग आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...