श्रावस्ती, जनवरी 25 -- श्रावस्ती। पशु चिकित्सालय तिलकपुर में रविवार को पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। विधायक प्रतिनिधि अवधेष पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। शिविर में 349 मवेशियों का इलाज किया गया। साथ ही जरूरतमंद पशु पालकों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी तिलकपुर डॉ. विनोद कुमार, डॉ. मुनव्वर, पशुधन प्रसार अधिकारी संतोष कुमार आर्य, रवि कुमार, स्वामी प्रसाद, अखिलेश तिवारी, अंकित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...