श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- रतनापुर। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दरखा बुजुर्ग के मजरा बनियागांव निवासी स्वामी प्रसाद (50) पुत्र कंधईलाल रविवार को मोटरसाइिल से थाना क्षेत्र के ही तुलसीपुर बाजार जा रहे थे। इस दौरान जमुनहा बहराइच मार्ग पर महतवपुरवा गांव के सामने पहुंचते ही मल्हीपुर की ओर से बहराइच की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में स्वामी प्रसाद गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों की ओर से घायल को जिला अस्पताल बहराइच ले जाया गया। जहां घायल का इलाज हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...