श्रावस्ती, जनवरी 25 -- श्रावस्ती। रविवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का तृतीय चरण आयोजित किया गया। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (लाइव टेलिकास्ट) श्रावस्ती में किया गया। जिसमें सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति की धनराशि वितरित की गई। सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (लाइव टेलिकास्ट) किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा में आयोजित कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी डा अमरनाथ यति, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मौजूद रहे। सम्बन्धित छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...