श्रावस्ती, जनवरी 25 -- लक्ष्मनपुर। बिजली विभाग के अमीरुद्दीन ने लक्ष्मनपुर पुलिस चौकी पर तहरीर दी है। आरोप है कि बिजली बिल वसूली अभियान के दौरान कई बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिये गए थे। लेकिन क्षेत्र का एक अनधिकृत व्यक्ति जो खुद को लाइमैन बताकर लोगों से अवैध वसूली करके काटी गई बकायेदारों की केबिल बिना विभाग के अनुमति के जोड़ रहा है। जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जानी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी जालसाज के चक्कर में पड़कर पैसे न दें। आरोपी के विरुद्ध लक्ष्मनपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...