श्रावस्ती, अक्टूबर 5 -- श्रावस्ती, टीम। जिले में शनिवार रात गौस-ए-आजम हजरत अब्दुल कादिर जीलानी रहमतुल्लाह अलैह की याद में ग्यारहवीं शरीफ अकीदत और जोश के साथ मनाई गई। नासिरगंज नूरी मस्जिद से निकले जुलूस ने पूरे कस्बे का माहौल रौशन कर दिया। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग समेत बड़ी तादाद में लोग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस ईदगाह तक पहुंचा और देर रात मस्जिद पर सलातो सलाम के बाद समापन हुआ। सुबह से ही मस्जिदों में मिलाद, घरों में फातिहा और नियाज का सिलसिला शुरू हो गया। अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और अमन व मोहब्बत का पैगाम दिया। लक्ष्मनपुर बाजार, सोनवा, इकौना समेत अन्य इलाकों में भी ग्यारहवीं शरीफ की रौनक देखने लायक रही। मिष्ठान की दुकानों पर सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही भीड़ उमड़ने लगी। मिठाई और नियाज का दौर दिनभर जारी रहा। महिलाओं ने ...