लखनऊ, जुलाई 9 -- मानूसन की ट्रफ लाइन मूल स्थिति से खिसकने और निम्न दाब की परिस्थितियों ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खूब बारिश कराई। सूबे के नौ जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा दर्ज की गई। बागपत में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जलभराव में कई वाहन फंसकर खराब हो गए अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय ने गुरुवार को 14 जिलों के लिए भारी या बहुत भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें ज्यादातर जिले यूपी के दक्षिण में एमपी की सीमा से सटे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 125 मिलीमीटर वर्षा गोरखपुर में दर्ज की गई। इसके अलावा बस्ती में 122, श्रावस्ती में 111, बलरामपुर में 106 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सिद्धार्थ नगर में 95, सुलतानपुर में 90.2, गोंडा में 88 और अयोध्या में 84 मिलीमीटर वर्षा हुई। अमौसी स्थित मौसम मुख्य...