बाराबंकी, जुलाई 12 -- बाराबंकी। श्रावण मास में लगने वाले लोधेश्वर महादेवा मेले और कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है। शुक्रवार को एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और मेले व कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, कांवड़ियों के लिए निर्धारित मार्ग, वैकल्पिक रूट, पार्किंग स्थलों तथा हाइवे पर प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस पिकेट, मोबाइल पेट्रोलिंग व निगरानी व्यवस्था को प्रभावी बनाने को कहा गया। जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। जनपद सीतापुर के चहलारी घाट पुल पर कांवड़ मार्ग का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। ...