साहिबगंज, जुलाई 11 -- साहिबगंज। देवो के देव महादेव का अतिप्रिय मास सावन 11 जुलाई शुक्रवार से आरंभ हो रहा है। भक्त अपने आराध्य हर (महादेव) का सावन मास के दौरान जलाभिषेक करेंगे व पूजन करेंगे। इस बार श्रावण मास में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की हानि है तो शुक्ल पक्ष में अष्टमी तिथि की वृद्धि है। पूर्णिमा दो दिन 8 और 9 अगस्त को रहेगा। आचार्य पंकज कुमार पांडेय ने बताया की सावन में इस बार चार सोमवार हैं। प्रथम सोमवार 14 जुलाई को इस दिन गणेश चतुर्थी व्रत भी है। दूसरा सोमवार को कामदा एकादशी है यानि हर व हरि की उपासना का संयोग होगा। तीसरा सोमवार को पुनः वैनायकी चतुर्थी होने से भगवान शिव के साथ पुत्र गणेश भी पूजे जाएंगे। नौ अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा, श्रावणी उपाक्रम व रक्षाबंधन के साथ पवित्र श्रावण मास का समापन होगा। गुरू पूर्णिमा: सामर्थ्यवान गुर...