देवघर, जनवरी 17 -- जसीडीह। ईस्टर्न रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज खान ने शुक्रवार को देवघर जिले के रोहिणी-देवघर रेल बाईपास परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और इस बाईपास को रेलवे परिचालन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल रेलवे संचालन को सुगम बनाएगी, बल्कि देवघर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल की सीधी रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि वर्तमान में देवघर रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रिवर्सल करना पड़ता है। इंजन रिवर्सल और अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं के कारण रेलवे के संचालन में कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं। इससे न सिर्फ समय की बर्बादी होती है, बल्कि नई ट्रेनों के परिचालन और फ्रीक्वेंसी बढ़ाने में भी...